ताजनगरी अब कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में 1400 का आंकड़ा छूने की ओर है। आज या कल में यह आंकड़ा पार हो जाएगा। इससे पहले शनिवार को लॉकडाउन रहा, उसके बीच भी CoronaVirus संक्रमण के 14 नए मामले सामनेे आए हैं। कुल कोरोना संक्रमित अब 1388 हो चुके हैं। वहीं 75 वर्षीय बुजुर्ग की मौत होने से मृतक संख्या 92 पर ही टिकी है। वहीं शनिवार को 15 लोग और ठीक होकर घर लौटेे हैं, अब स्वस्थ होने वालों की संख्या 1130 हो चुकी है। वर्तमान में 166 एक्टिव केस शहर में हैं। आगरा में अब तक 29432 लोगों के सैम्पल लिए जा चुके हैं, इनमें से शुक्रवार तक 28921 लोगों के सैंपल हुए थे। स्वस्थ होने की दर 81.41 फीसद पर आ गई है। नए केसों के सामने आने से वर्तमान में कंटेनमेंट जोन बढ़कर 83 हो गए हैंं, जो गुरुवार तक 76 थे।
एसएन मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड से शनिवार शाम को कोरोना संक्रमित मरीज टहलते हुए बाहर निकल आया। रिक्शा में बैठकर गांधी नगर पहुंच गए। स्वजनों ने एसएन प्रशासन को सूचना दी, पुलिस के साथ पहुंची रैपिड रेस्पोंस टीम अपने साथ मरीज को ले आई। उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया है।
राजपुर चुंगी निवासी 45 साल के इलेक्ट्रोनिक कंपनी में मैनेजर को परेशानी होने पर सिकंदरा क्षेत्र के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। यहां जांच में कोरोना की पुष्टि होने पर शुक्रवार रात को एसएन के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया। शनिवार शाम 4 30 बजे बायो मेडिकल वेस्ट लेने के लिए गाडी पहुंची, सुरक्षा कर्मी वेस्ट को गाडी में डालने की सूचना देने के लिए चले गए। ऐसे में इलेक्ट्रोनिक कंपनी में मैनेजर कोरोना संक्रमित मरीज टी शर्ट और पेंट पहनकर टहलते हुए आइसोलेशन वार्ड से बाहर आ गए। यहां से टहलते हुए फव्वारा पहुंच गए। वहां से रिक्शा लेकर गांधी नगर में अपने दोस्त की ससुराल पहुंच गए। ससुरालीजनों ने दामाद को बताया कि तुम्हारा दोस्त आया है, उसने बताया कि वह तो कोरोना पॉजिटिव है। कंपनी मैनेजर के स्वजनों को सूचना दी गई, उन्होंने एसएन प्रशासन को जानकारी दी। इससे खलबली मच गई। आरआरटी टीम पुलिस को लेकर गांधी नगर पहुंच गई। वह वहां से भी चला गया, उसकी तलाश की गई, करीब 10 मिनट बाद उसे टीम ने पकडा। एसएन के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया। प्राचार्य डॉ संजय काला ने बताया कि मरीज गुमराह कर चला गया था, आरआरटी और पुलिस की मदद से उसे दोबारा भर्ती करा दिया गया
आइसोलेशन वार्ड में पहुचने पर उससे पूछताछ की गई, वह कहने लगा कि पान मसाला लेने चला गया था। सीएमओ डॉ आरसी पांडेय ने बताया कि गांधी नगर में वह जिस घर में गया था, उनके सैंपल लिए जाएंगे।ग हुए ठीक।