Advertisement
HomeUttar PradeshAgraआगरा के सराफा बाजार को Buffer Zone बनाने की तैयारी, कंटेटमेंट जोन...

आगरा के सराफा बाजार को Buffer Zone बनाने की तैयारी, कंटेटमेंट जोन भी बढ़ेंगे

बहुत ज्‍यादा सावधान हो जाइए। यदि हाल फिलहाल किसी काम से पुराने शहर मसलन कोतवाली या मंटोला क्षेत्र में गए हैं तो बहुत ज्‍यादा एहतियात बरतने की जरूरत है। जो लोग इन क्षेत्रों में रहते हैं वो समझ लें कि खतरा बहुत अधिक बढ़ चुका है। जी हां, कोतवाली क्षेत्र के सराफा बाजार में सबसे ज्‍यादा कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिलने के बाद से प्रशासन में खलबली मच गई है। लगातार केस सामने आने के बाद से अब सर्राफा बाजार (किनारी बाजार- जौहरी बाजार) को 13 जुलाई से पूरे सात दिनों के लिए बफर जोन में डालने की तैयारी चल रही है। इस दौरान बाजार में सबकुछ बंद रहेगा और क्षेत्र को सील कर दिया जाएगा।

अनलॉक 2 के बाद से आगरा के मुख्‍य बाजारों में लगातार बढ़ती भीड़ और लोगों की लापरवाही ने शहर को संकट में डाल दिया है। दुकानदार संक्रमित होने से खरीददारों, उनके परिवारों और मिलने जुलने वालों तक पर मुसीबत आ गई है। कोतवाली और मंटोला क्षेत्र में इन दिनों सबसे ज्‍यादा संक्रमित मिल रहे हैं। अकेले सर्राफा बाजार की बात की जाए तो यहां से 9 संक्रमितों की पुष्टि हो चुकी है। ऐसे में जिला प्रशासन ने पूरे बाजार को बफर जोन में डालने की तैयारी कर ली है। 13 जुलाई से अगले सात दिनों के लिए क्षेत्र को बंद कर दिया जाएगा। हालाकि तीन से चार दिन पूर्व जिला प्रशासन ने प्रेस वि‍ज्ञप्ति जारी कर कोतवाली और मंटोला क्षेत्र के लाेगों को सावधान किया था कि संभल जाएं। शारीरिक दूरी का पालन करें वरना केस बढ़े तो क्षेत्रों को बंद कर दिया जाएगा लेकिन लोग प्रशासन की इस अपील को लगातार नजरअंदाज करते रहे। नतीजा सर्राफा बाजार से 9 लोगों की कोरोना वायरस की पुष्टि हो गई। जिला प्रशासन यहां स्थिति को देखकर ही सात दिन बाद फिर से बाजार खोलने का फैसला लेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments