पंजाब सरकार ने केंद्रीय बोर्ड और अन्य राज्यों के बोर्ड की तरह से ही पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (पीएसईबी) से सम्बद्ध राज्य के विद्यालयों में कक्षा 12 की बची बोर्ड परीक्षाओं और ओपेन स्कूल की बची परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला किया है। वहीं, राज्य सरकार ने पीएसईबी 12वीं रिजल्ट 2020 की घोषणा ‘बेस्ट पर्फामिंग सब्जेक्ट्स फॉर्मूला’ के आधार पर किये जाने का निर्णय लिया है। पंजाब सरकार सरकार में शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला की तरफ पीएसईबी, पंजाब 12वीं बोर्ड एग्जाम 2020 को रद्द किये जाने और पीएसईबी 12वीं रिजल्ट 2020 को ‘बेस्ट पर्फामिंग सब्जेक्ट्स फॉर्मूला’ के आधार पर घोषित किये जाने से सम्बन्धित जानकारी आधिकारिक रूप से 10 जुलाई 2020 को साझा की गयी। पीएसईबी, पंजाब 12वीं बोर्ड एग्जाम 2020 और और ओपेन स्कूल की बची परीक्षाओं के आयोजित होने का इंतजार कर रहे छात्र एग्जाम कैंसिल किये जाने, ‘बेस्ट पर्फामिंग सब्जेक्ट्स फॉर्मूला’ और पीएसईबी 12वीं बोर्ड रिजल्ट 2020 की तिथि के बारे में अधिक जानकारी के लिए बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, pseb.ac.in पर विजिट कर सकते हैं।
पंजाब सरकार पीएसईबी 12वीं रिजल्ट 2020 और ओपेन स्कूल रिजल्ट 2020 की घोषणा जिस ‘बेस्ट पर्फामिंग सब्जेक्ट्स फॉर्मूला’ के आधार पर किये जाने की जानकारी दी है उसके अनुसार विभिन्न विषयों या पेपरों के लिए मार्क्स आयोजित किये जा चुके पेपरों में मिले अंकों के औसत के आधार पर दिये जाएंगे। “उदाहरण के तौर पर यदि किसी छात्र ने सिर्फ 3 तीन विषयों की ही परीक्षाएं दी हैं तो जिन दो विषयों में प्राप्तांक अधिक होंगे उनके औसत अंक अन्य बाकी विषयों या पेपरों के लिए दिये जाएंगे,” शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि प्रैक्टिकल विषयों और वोकेशनल सब्जेक्ट्स के लिए ऑन-जॉब ट्रेनिंग के अंकों की गणना भी इसी तरह से की जाएगी। दूसरी तरफ ओपेन स्कूल के मामले में रिजल्ट की घोषणा ‘क्रेडिट कैरी फॉर्मूला’ के आधार पर की जाएगी और प्रत्येक विषयों के लिए अंक पिछले उत्तीर्ण हुए सत्रों के औसत अंकों के आधार पर दिये जाएंगे। शिक्षा मंत्री ने कहा कि पीएसईबी के ‘गोल्डेन/फाइनल चांस कटेगरी’ में रिअपीयर या कंपार्टमेंट परीक्षा में सम्मिलित होने की प्रतीक्षा कर रहे छात्रों को भी पहले उत्तीर्ण हो चुके विषयों के औसत के आधार पर अंक दिये जाएंगे।