Advertisement
HomeUttar PradeshAgraराजीव प्रताप रुडी के समधी-समधन की हादसे में मौत, दोनों केसी त्‍यागी...

राजीव प्रताप रुडी के समधी-समधन की हादसे में मौत, दोनों केसी त्‍यागी के संबंधी भी थे

बिहार भाजपा के कद्दावर नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुडी (Rajiv Pratap Rudy) के समधी-समधन की सड़क हादसे में मौत हो गई है। सड़क हादसा देहरादून में हुआ है। बताया जाता है कि राजीव प्रताप रुडी के समधी नीरज त्‍यागी (Niraj Tyagi) और उनकी पत्‍नी (Wife) शगुन त्‍यागी (Shagun Tyagi) मसूरी से लौट रहे थे कि रास्‍ते में देहरादून के निकट हादसा हो गया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वे दोनों बिहार जदयू के वरीय नेता केसी त्‍यागी (KC Tyagi) के भी संबंधी (Relative) थे।

बताया जाता है कि सीएम नीतीश कुमार के सबसे करीबी जदयू के वरीय नेता तथा पार्टी के राष्‍ट्रीय महासचिव केसी त्‍यागी के बहनोई नीरज त्‍यागी और बहन शगुन त्‍यागी अपने बच्‍चों को छोड़ने मसूरी गए थे। इसके पहले वे दोनों गांव चले गए थे। देहरादून के निकट ही पैतृ‍क गांव राजपुर गांव में देवता पूजन करना था। देवता पूजन करने के बाद वे बच्‍चों को छोड़ने मसूरी चले गए थे। मसूरी से लौटने के दौरान सड़क हादसा हो गया।   जानकारी के अनुसार, बिहार के भाजपा नेता राजीव प्रताप रुडी की बेटी की शादी नीरज त्‍यागी के बेटे से हुई है। वहीं नीरज त्‍यागी का का गांव देहरादून के पास राजपुर है। नीरज त्‍यागी मूल निवासी यूपी के गाजियाबाद के थे, लेकिन तीन पीढ़ी पहले इनके पूर्वज राजपुर चले गए थे। इस संबंध में जागरण ने जब उनके रिलेटिव अमरीश त्यागी से इस संबंध में बात की तो वे इससे ज्यादा जानकारी देने की स्थिति में नहीं थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments