बुधवार को 14, गुरुवार को 12 और फिर 14 नए कोरोना संक्रमितों का पाया जाना, आने वाले खतरे के संकेत ही हैं। जून के आखिरी सप्ताह में जहां कोरोना के नए मरीज जहां 10 के आंकड़े से नीचे ही निकलते रहे, वहीं जुलाई के शुरुआती तीन दिन में ये 10 से ऊपर हैं। ये स्थिति तब है, जब बारिश शुरू नहीं हुई है। मानसून के सीजन में चिकित्सकों का कहना है कि कोरोना के केसेज बढ़ेंंगे। इसलिए यह मानकर चलिए कि पहले के मुकाबले अब आपको अपने को वायरस के संक्रमण से बचने के लिए ज्यादा सजग रहना होगा। इससे पहले CoronaVirus के शुक्रवार रात को 14 नए केस अाने से शहर में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1267 पर आ चुका है। वहीं छह और लोगों के स्वस्थ होने से ठीक होने वालों की संख्या 1040 हो चुकी है। एमएम गेट निवासी 74 वर्षीय व्यक्ति की मौत होने कोरोना वायरस से अब तक शहर में 90 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। इससे पहले गुरुवार को दिनभर में 12 मामले आए थे। वर्तमान में 137 एक्टिव केस शहर में हैं। शुक्रवार शाम तक 24659 लोगों के सैंपल हुए हैं, इससे पहले गुरुवार शाम तक 24054 लोगों के सैंपल हुए थे। आगरा में ठीक होने वाले लोगों की दर 82.09% पर आ गई है। शहर में एक्टिव कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 52 से बढ़कर 68 हो गई है।