HomeUttar PradeshAgraकश्मीर में बिजली निगम के डाटाबेस सर्वर पर साइबर हमला, विदेशी हैकर्स...

कश्मीर में बिजली निगम के डाटाबेस सर्वर पर साइबर हमला, विदेशी हैकर्स की करतूत, चीन पर शक

कश्मीर में श्रीनगर पावर डिस्ट्रीब्यूशन कॉरपोरेशन (एसपीडीसीएल) के डाटाबेस सर्वर पर साइबर हमला हुआ है। इस हमले में बिजली निगम के डाटाबेस के 56 में से चार सर्वर लॉक हो गए। यह हमला विदेश हैकर्स की करतूत है और चीन पर शक जताया जा रहा है। हालांकि साइबर पुलिस अभी जांच कर रही है।

साइबर हमले को आइटी इंजीनियरों ने समय रहते सर्वर बंद कर नाकाम बना दिया। इसी तरह के हजारों साइबर हमले महाराष्ट्र में हुए हैं।विभागीय सूत्रों के अनुसार यह साइबर हमला बुधवार सुबह पौने पांच बजे हुआ। सर्वर की निगरानी कर रहे इंजीनियरों के अनुसार यह रैंसमवेयर साइबर हमला था। वायरस ने देखते ही देखते चार सर्वर लॉक कर दिए। इंजीनियरों ने रोकने का प्रयास किया, परंतु जब कुछ समझ नहीं आया तो उन्होंने पूरा सर्वर ही बंद कर दिया। एसपीडीसीएल जम्मू और श्रीनगर का संयुक्त डाटाबेस विप्र्रो कंपनी संभाल रही है। इसमें जम्मू कश्मीर के बिजली उपभोक्ताओं और उनकी बिङ्क्षलग से संबंधित सभी रिकार्ड मौजूद है। मुख्य डाटाबेस सर्वर बेशक श्रीनगर में है, लेकिन जम्मू में भी इसका बैकअप रखा है।डाटाबेस सेंटर में अधिकारी के अनुसार बिङ्क्षलग विवरण और ग्राहकों के रिकॉर्ड से जुड़े सेंटर में करीब 56 सर्वर हैं। हैकर्स अपने मंसूबे में कामयाब हो जाते तो यह सारा रिकार्ड लॉक हो जाता। अभी भी बंद सर्वर पूरी तरह से खोले नहीं गए हैं। इंजीनियर काम कर रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि यह साइबर हमला बहुत बड़ा था, परंतु विभाग इस महीने की बिङ्क्षलग पहले ही जारी कर चुका था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments