उत्तर प्रदेश मध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UPMSP) द्वारा यूपी बोर्ड कक्षा 12 वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in, upmsp.edu.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इंटरमीडिएट में 74.63 फीसद विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। बोर्ड किसी भी विषय में फेल होने पर कंपार्टमेंट परीक्षा आयोजित करेगा। परिणाम घोषित होने के बाद वेबसाइट्स ज्यादा ट्रैफिक के कारण कुछ समय के लिए अनरिस्पोंसिव हो सकती है। ऐसे में छात्र खबराएं नही। उन्हें थर्ड पार्टी वेबसाइट्स या मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से भी रिजल्ट की जानकारी मिल सकती है। एसएमएस के जरिए यूपी बोर्ड रिजल्ट 2020 जानने के लिए छात्रों को UP12 <स्पेस> रोल नंबर 56263 पर भेजना होगा।
बता दें कि यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में करीब 56,11,072 विद्यार्थी पंजीकृत थे, लेकिन इसमें से 4,80,591 ने परीक्षा छोड़ दी थी। ऐसे में 51,30,481 परीक्षार्थियों का ही रिजल्ट घोषित किया जाएगा। इंटर में 25,86,440 पंजीकृत परीक्षार्थियों में 14,64,604 छात्र व 11,21,836 छात्राएं पंजीकृत हैं। उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने के लोक कल्याण भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से परिणाम की घोषणा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस वर्ष 10वीं और 12वीं दोनों का रिजल्ट अच्छा रहा है। इस साल इंटरमीडिएट में भी कम्पार्टमेंट परीक्षा का प्रावधान किया गया है। इस बार परीक्षा के दौरान तकनीक का पूर उपयोग किया गया। रिकॉर्ड समय में परीक्षा संपन्न कराई गई। हाईस्कूल की परीक्षा 12 और इंटरमीडिएट परीक्षा 15 दिन में पूरा हुआ।