दिल्ली से सटे हरियाणा के सोनीपत जिले में कुंडली-गाजियाबाद-पलवल एक्सप्रेस-वे (Kundli Manesar Palwal expressway) पर शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब वायु सेना के हेलिकॉप्टर के इमरजेंसी लैडिंग हुई। इस दौरान एक्सप्रेस के टोल पर मौजूद टोल कर्मचारी हैरान-परेशान नजर आए। सूचना पर स्थानीय प्रशासन के तमान अधिकारी मौके पर पहुंचे। वहीं, खबर आ रही है कि तकनीकी खराबी के कारण वायुसेना के विमान की केजीपी एक्सप्रेस-वे पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। ठीक होने के बाद 11 बजे उसने उड़ान भरी।
जागरण संवाददाता के मुताबिक, शुक्रवार सुबह 10 बजे वायु सेना का हेलिकॉप्टर गाजियाबाद से कुंडली जाने वाली लेन में यमुना ब्रिज के पास सड़क पर उतरा। हेलिकॉप्टर को सड़क पर उतरते देखकर वहां पर गुजर रहे वाहन रुक गए। इस बीच पायलट ने अधिकारियों को इस बाबत सूचना दी। इस पर हिंडन एयरबेस से अधिकारी व मैकेनिक मौके पर पहुंचे और हेलिकॉप्टर को ठीककर रवाना किया गया। इस बीच करीब सवा घंटे हेलिकॉप्टर सड़क पर खड़ा रहा, जिससे वाहनों को दूसरे रोड से निकाला गया।