उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (यूपीएमएसपी) यानि यूपी बोर्ड द्वारा कक्षा 10 और कक्षा 12 के परिणामों की घोषणा अब बस दो दिनों के बाद की जानी है। उत्तर प्रदेश राज्य सरकार में उप-मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने यूपीएमएसपी यूपी बोर्ड क्लास 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2020 की घोषणा के बारे में आधिकारिक रूप से जानकारी देते हुए बताया था कि परिणामों की घोषणा 27 जून को की जाएगी। वहीं, बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार नतीजे 27 जून को दोपहर 12.30 बजे तक घोषित किये जाने हैं। उत्तर प्रदेश हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले छात्रों परिणामों के सम्बन्ध में विभिन्न प्रकार की जानकारियां सर्च करते हैं, इनमें से एक है मार्किंग सिस्टम, जिसके अनुसार यह निर्धारित होता है कि छात्र ने परीक्षा उत्तीर्ण की है या नहीं।उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानि यूपीएमएसपी के नियमों के मुताबिक राज्य की हाई स्कूल यानि 10वीं की बोर्ड परीक्षा में छात्रों को उत्तीर्ण घोषित किये जाने के लिए न्यूनतम 33 फीसदी अंक अर्जित करना अनिवार्य है। छात्रों को ध्यान देना चाहिए कि 33 फीसदी अंक की अनिवार्यता प्रत्येक विषय के लिए है, अर्थात छात्रों को प्रत्येक विषय में कम से कम 33 फीसदी अंक लाना अनिवार्य है। यदि किसी छात्र का किसी भी विषय में प्राप्तांक न्यूनतम निर्धारित 33 फीसदी अंकों से कम आता है तो ऐसी स्थिति में बोर्ड द्वारा कंपार्टमेंट एग्जाम में सम्मिलित होने का अवसर दिया जाता है। साथ ही, छात्रों को ध्यान देना चाहिए कि प्रैक्टिकल विषयों के मामले में थ्योरी और प्रैक्टिकल को मिलाकर 33 फीसदी अंक लाना अनिवार्य है।