HomeUttar PradeshAgraCoronaVirus: स्थिति से निपटने को CM के दूत मैदान में, टटोली SN...

CoronaVirus: स्थिति से निपटने को CM के दूत मैदान में, टटोली SN की नब्‍ज

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के दूत नोडल अधिकारी मंगलवार को एक्‍शन में नजर आए। सोमवार को आगरा पहुंचे नोडल अधिकारी एम देवराज ने जहां दिन भर प्रशासनिक अधिकारियों संग स्‍वास्‍थ्‍य व्‍यवस्‍थाओं पर मंथन किया वहीं मंगलवार को वे एसएन मेडिकल की सेवाओं का निरीक्षण करने पहुंच गए। एसएनएमसी में उन्‍होंनेे काेराेना वायरस संक्रमितों के लिए तैयार किये गए आइसोलेशन वार्ड का भी निरीक्षण किया और मरीजों के इलाज की व्‍यवस्‍थाओं का हाल जाना। इसके अलावा उन्‍होंने कंटेन्मेंट जोन का भी दौरा किया।

Advertisements
Advertisements

ताजनगरी में एक बार फिर बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए शासन ने नोडल अधिकारी के रूप में ऊर्जा विभाग के सचिव एम देवराज की आगरा में नियुक्ति की है। नोडल अधिकारी एम देवराज ने सोमवार को आते ही आगरा प्रशासन के साथ बैठक की। मंगलवार को एसएन मेडिकल और कंटेन्मेंट जोन का जायजा लेने के लिए निकले। अनलॉक 1 में काफी छूट मिल जाने के बाद कोरोना के मामले बढ़े हैं, आगे भी और बढ़ने की संभावना है। इसे ध्यान में रखते हुए नोडल अधिकारी ने कोविड अस्पताल बढ़ाने, उनमें पर्याप्त बेड, वेंटिलेटर और अन्य जरूरी सुविधाओं को बढ़ाने पर जोर दिया था। इसी की जांच के लिए वे एसएन मेडिकल कॉलेज में व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे। नोडल अधिकारी एम देवराज ने इमरजेंसी में ओपीडी में निरीक्षण किया। यहां स्क्रीनिंग, मरीजों को भर्ती करने, केस हिस्ट्री का हाल देखा। सौ बेड के बन रहे नए आइसोलेशन वार्ड का उन्होंने निरीक्षण किया और यहां अभी तक उपलब्ध कराईं सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। इससे पहले सोमवार को एम देवराज ने सर्किट हाउस में तीन घंटे प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के साथ समीक्षा की थी। उन्होंने नए कोविड अस्पतालों में वेंटिलेटर, ऑक्सीजन सप्लाई, मेडिकल व पैरामेडिकल स्टाफ, पीपीई किट्स आदि की उपलब्धता पूछी। डीएम व सीएमओ को भविष्य में संक्रमितों की संख्या के उपचार के लिए निजी सेक्टर से वेंटिलेटर व विशेषज्ञ चिकित्सक का इंतजाम करने के निर्देश दिए। उन्होंने संसाधनों की उपलब्धता के लिए शासन से वित्तीय मदद दिलाने का आश्वासन दिया। इसके अलावा नोडल अधिकारी ने केजीएमयू के प्रो. राहुल जनक के साथ कमला नगर में कंटेन्मेंट जोन का निरीक्षण किया और यहां हो रहे सर्वे की जानकारी ली।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments