Samsung अपने मिड बजट सेग्मेंट वाले Galaxy A सीरीज में एक और स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाला है। इस स्मार्टफोन को पिछले ही महीने ग्लोबली पेश किया गया था। Galaxy A21s को अगले सप्ताह भारत में लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन को पंच-होल डिस्प्ले और 48MP क्वाड रियर कैमरा सेट-अप के साथ लॉन्च किया जाएगा। पिछले सप्ताह ही कंपनी ने Galaxy A31 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। इस तरह से Galaxy A21s कंपनी का चौथा स्मार्टफोन होगा जो इस साल Galaxy A सीरीज के तहत लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले कंपनी ने Galaxy A51, Galaxy A71 और Galaxy A31 भारतीय बाजार में लॉन्च किए हैं। IANS की रिपोर्ट के मुताबिक, इस स्मार्टफोन को भारत में 15,000 रुपये से 20,000 रुपये की प्राइस सेग्मेंट में लॉन्च किया जा सकता है। इसे कंपनी अपने ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनल्स के माध्यम से भारतीय बाजार में सेल करेगी। इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो ये 6.5 इंच के Infinity-O डिस्प्ले पैनल के साथ आ सकता है। फोन में दमदार 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है। फोन चार कलर ऑप्शन्स ब्लैक, ब्लू, व्हाइट और रेड में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी इसे दो स्टोरेज वेरिएंट्स 4GB RAM + 64GB और 6GB RAM + 64GB में भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है। फोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ाई जा सकती है। Samsung Galaxy A21s में फोटोग्राफी के लिए क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर उपलब्ध है। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी की सुविधा के लिए फोन में 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। जो कि 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।