Advertisement
HomeTech & GadgetsTVS Jupiter BS6 की कीमतों में हुई बढ़ोतरी, जानें क्या है नई...

TVS Jupiter BS6 की कीमतों में हुई बढ़ोतरी, जानें क्या है नई कीमत

TVS मोटर कंपनी ने अपनी BS6 लाइन-अप में TVS Jupiter 110 cc स्कूटर की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। कंपनी ने Jupiter और Jupiter ZX वेरिएंट्स की कीमतों में मामूली 613 रुपये की बढ़ोतरी की है। अब इनकी कीमतें क्रमश: 62,062 रुपये और 64,062 रुपये हो गई है। वहीं, टॉप एंड ट्रिम वेरिएंट TVS Jupiter Classic की कीमतों में 651 रुपये की बढ़ोतरी हुई है और अब इसकी कीमत 68,562 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) हो गई है। इस हफ्ते चेन्नई आधारित टू-व्हीलर निर्माता कंपनी ने पहले ही TVS Sport और Radeon की कीमतों में बढ़ोतरी की है और हाल ही में कंपनी ने NTorq 125 स्कूटर की भी कीमतें बढ़ाई हैं।

TVS Jupiter रेंज में 110 cc सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है जो फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी के साथ आता है। यह इंजन 7000 rpm पर 7.4 bhp की पावर और 5500 rpm पर 8.4 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। स्कूटर में TVS पैटेंटेड इकॉनोमीटर दिया है जिसमें ईको मोड और पावर मोड की जानकारी ले सकते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments