मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को एक टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा कि सिद्धू को अपनी टीम में शामिल करके उन्हें खुशी होगी। केजरीवाल के इस बयान को सिद्धू के आप में शामिल होने के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि रणनीतिकार प्रशांत किशोर सिद्धू की इस नई पारी की मध्यस्थता कर रहे हैं। आप सूत्रों का कहना है सिद्धू को लेकर बात चल रही है। हालांकि अभी कुछ फाइनल नहीं हुआ है। उम्मीद की जा रही है कि कोविड-19 के थोड़ा कमजोर पड़ते ही सिद्धू की केजरीवाल से मुलाकात हो सकती है।
वहीं आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रभारी व तिलक नगर से विधायक जरनैल सिंह ने कहा कि सिद्धू से औपचारिक रूप से उनकी कोई बात नहीं हुई है। मगर उन्होंने साफ किया कि जो अच्छे लोग कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल में घुटन महसूस कर रहे हैं, उनका आम आदमी पार्टी में स्वागत है। पंजाब की भलाई के लिए उन्हें आगे आना चाहिए। जानकारों की मानें तो 2017 में भाजपा छोड़कर कांग्रेस का दामन थामने वाले राजनीति के ‘हरफनमौला’ खिलाड़ी नवजोत सिंह सिद्धू अब आम आदमी पार्टी में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि इससे पहले 2016-2017 में भी उनके आम आदमी पार्टी में शामिल होने की चर्चा चली थी। मगर बाद में किसी कारण से आप में शामिल नही हो पाए थे और बाद में कांग्रेस में शामिल हो गए थे।