गुजरात में बीते 24 घंटे में 510 नए मामले सामने आने के बाद हडकंप मच गया है, पहली बार यहां इतने अधिक मामले सामने आये हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार यहां एक दिन में 35 लोगों की मौत दर्ज की गयी और 344 लोग ठीक होने के बाद घर भेज दिये गये। राज्य मेंं अब तक कुुुल 19119 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।
गुजरात सरकार के अनुसार राज्य में अब तक कुल 2,39,911 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है, जिसमें से 19,119 लोग संक्रमित पाए गए हैं। राज्य में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 510 नए मामले सामने आए हैं और 35 लोगों की मौत दर्ज की गई है। कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक मामले अहमदाबाद में सामने आ रहे हैं, शुक्रवार को यहां 324 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये। सूरत में 67, वडोदरा में 45, गांधीनगर में 21, मेहसाणा में 9, पाटण और जामनगर में 6-6, वलसाड़ में 5, भावनगर और अमरेली में 4-4, खेड़ा, भरुच और सुरेन्द्र नगर में 3-3, डांग में 2, बनासकांठा, राजकोट, अरवल्ली, साबरकांठा, छोटाउदयपुर, जूनागढ़, नवसारी और देवभूमि द्वारका में एक-एक मामला सामने आया है।