संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस त्रिमूर्ति ने कोविड-19 के कारण फैली वैश्विक महामारी के दौरान पार्टनरशिप की आवश्यकता पर जोर दिया और बताया कि इस संकट में भारत दुनिया के तमाम देशों को हरसंभव सहायता देने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने गुरुवार को UNDP/UNFPA/UNOPS कार्यकारी बोर्ड के वार्षिक सत्र में बताया कि मौजूदा संकट पार्टनरशिप की आवश्यकता को रेखांकित करता है, किसी को पीछे न छोड़ते हुए सबसे कमजोर वर्ग को प्राथमिकता देता है। दुनिया भर में हमारे पार्टनर को समर्थन देने के लिए भारत की ओर से हरसंभव प्रयास किया जा रहा है।

विदेश मंत्रालय के मौजूदा सचिव व तेजतर्रार राजनयिक टीएस त्रिमूर्ति को इसी माह  सैयद अकबरुद्दीन की जगह नियुक्त किया गया है। इससे पहले वे विदेश मंत्रालय में सचिव (इकोनॉमिक रिलेशन) की जिम्मेदारी निभा रहे थे।

Previous articleपर्यावरण दिवस पर योगी ने
Next articleअश्वेत लोगों की अमेरिकी सरकार के प्रति गुस्से की मूल वजहें कहीं ये तो नहीं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here