गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला ने एक बार फिर बागी तेवर दिखाते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) से इतर राज्य में विधानसभा उपचुनाव व स्थानीय निकाय चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है। वहीं, प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष बबलदास पटेल ने वाघेला के समर्थन में राकांपा सुप्रीमो शरद पवार को इस्तीफा भेज दिया है।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने एक जून को अपने पूर्व विधायक जयंत पटेल को पुन: गुजरात का अध्यक्ष नियुक्त कर दिया था। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश अध्यक्ष शंकर सिंह वाघेला को ये नागवार गुजरा और आनन फानन में उन्होंने सोशल मीडिया में राकांपा का निशान व पद हटा दिया। वाघेला ने गुजरात में एक बार फिर राजनीतिक विकल्प देने के एलान के साथ जनता को समर्पित व ईमानदार लोगों को आगामी विधानसभा उपचुनाव व स्थानीय निकाय चुनाव में मैदान में उतारने की बात कही है।