JAC Jharkhand Board 8th Result 2020: अब से बस कुछ ही मिनटों के बाद झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) राज्य के स्कूलों में कक्षा 8 की वार्षिक परीक्षाओं के लिए नतीजों की घोषणा करने जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, जेएसी 8वीं रिजल्ट 2020 की घोषणा 1 बजे के बाद कभी भी कर दी जाएगी। ऐसे में झारखण्ड कक्षा 8 की परीक्षा में सम्मिलित हुए 5.5. लाख छात्रों अपना जेएसी 8वीं रिजल्ट 2020 चेक करने के लिए अपने रोल कोड और रोल नंबर को तैयार रखना चाहिए, जिसकी आवश्यकक्ता थोड़ी ही देर में काउंसिल की ऑफिशियल वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in या रिजल्ट्स की वेबसाइट, jacresults.comपर चेक करने के लिए होगी।
झारखण्ड जेएसी 8वीं रिजल्ट 2020 चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक (जल्द एक्टिव होगा) झारखण्ड 8वीं कक्षाओं के परीक्षा परिणाम को लेकर झारखंड एकेडमी काउंसिल यानि जेएसी द्वारा आधिकारिक सूचना दी गयी जिसके अनुसार जेएसी 8वीं रिजल्ट 2020 को जैक की ऑफिशियल वेबसाइट, डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.जैक.झारखंड.जीओवी.इन यानि jac.jharkhand.gov.in पर आज, 4 जून 2020 को जारी कर दिया जाएगा।