दक्षिण कश्मीर के कंगन पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जारी मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया है। मारे गए आतंकियों के शव सुरक्षाबलों ने अपने कब्जे में ले लिए हैं जबकि उनके पास से भारी तादाद में हथियार व गोलाबारूद भी बरामद हुआ है। मारे गए आतंकवादियों में जैश का टाॅप कमांडर भी शामिल है हालांकि सुरक्षाबलों ने अभी तक तीनों की पहचान जाहिर नहीं की है। इस मुठभेड़ के दौरान सेना का एक जवान भी घायल हुआ है। उसे इलाज के लिए सेना के 92 बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूत्रों के अनुसार मुठभेड़ में मारे गए जैश टॉप कमांडर का नाम इकरम उर्फ फौजी भाई बताया जा रहा है। इकरम वहीं आतंकी है जिसका नाम कुछ दिन पहले जिला पुलवामा में ही सुरक्षाबलों द्वारा सुरक्षित ढंग से क्षतिग्रस्त की गई आइईडी लैस सेंट्रो कार में आ रहा था। आइजीपी कश्मीर विजय कुमार ने गत दिनों आइईडी लैस सेंट्रों कार बनाने में आदिल के साथ फौजी भाई का नाम भी लिया था। सुरक्षाबल उसी दिन से इन आतंकियों की सरगर्मी से तलाश कर रहे हैं। हालांकि पुलिस ने अभी तक इकरम उर्फ फौजी भाई के मारे जाने की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है। हालांकि कश्मीर में सेना की चिनार कोर ने अपने ट्वीटर पर पुष्टि अवश्य की है कि इस मुठभेड़ में मारे गए तीन आतंकवादियों में जैश संगठन से एक आइईडी एक्सपर्ट भी शामिल है।