Advertisement
HomeUttar PradeshAgraदिल्ली-NCR के मौसम को लेकर IMD की ताजा भविष्यवाणी

दिल्ली-NCR के मौसम को लेकर IMD की ताजा भविष्यवाणी

पश्चिमी विक्षोभ के चलते दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज पिछले 4 दिनों से बदला हुआ है। तेज धूप के साथ भीषण गर्मी का असर छू मंतर है तो अधिकतम तापमान भी 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है। ऐसे में लोगों को बड़ी राहत मिली हुई है। इस बीच दिल्ली-एनसीआर के आसमान में मंगलवार सुबह से बादल छाए हुए हैं। उधर, हरियाणा के सोनीपत में मंगलवार सुबह मौसम का मिजाज अचानक बदल गया और तेज हवाओं के साथ बारिश जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार की तरह मंगलवार को भी दिनभर आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे। इस बीच कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने के भी आसार हैं। वहीं, न्यूनतम तापमान 23 डिग्री तो अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।  वहीं, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ( India Meteorological Department) पहले ही पूर्वानुमान जता चुका है कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में चल रहा यह बड़ा बदलाव अभी कुछ दिन और जारी रहेगा। यह भी पूर्वानुमान है कि 4 जून के बाद फिर बारिश का दौर शुरू होगा।

25-30 जून के बीच दिल्ली-एनसीआर में दस्तक देगा मानूसन

मौसम विभाग ने इस बार दिल्ली-एनसीआर में मानसून के दस्तक देने की तिथि 25-30 जून बताई है। इस बार मानसून के बेहतर रहने के आसार हैं, ऐसे में झमाझम बारिश की उम्मीद कर रही दिल्ली को जलभराव का भी सामना  करना पड़ सकता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments