कोरोना वायरस से इस समय पूरी दुनिया परेशान है। इस बीच एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान के पूर्वी शहर लाहौर में इस वायरस से करीब 6 लाख 70 हजार लोगों के संक्रमित होने की संभावना है। इसे लेकर एक सर्वे रिपोर्ट पिछले महीने पंजाब के मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार के सामने पेश की गई थी। बता दें कि इस वक्त पाकिस्तान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 72 हजार से ऊपर पहुंच गई है। जियो न्यूज के मुताबिक रिपोर्ट में हॉटस्पॉट इलाकों और कार्यालयों में किए गए टेस्ट की रिपोर्ट शामिल हैं। जियो न्यूज ने प्राथमिक और माध्यमिक स्वास्थ्य सेवा के सचिव मुहम्मद उस्मान के हवाले से बताया कि एकत्र किए गए सैंपलों में से 6 फीसद की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं कुछ शहरों के परिणामों में कहा गया है कि 14.7 फीसद सैंपल पॉजिटिव हैं। रिपोर्ट के मुताबिक लाहौर का एक भी क्षेत्र या उसके आस-पास का कोई इलाका ऐसा नहीं है जहां संक्रमण ना हो। यही वजह है कि लाहौर की 6 लाख 70 हजार जनता इस जानलेवा वायरस से संक्रमित हो सकती है।
पाकिस्तान में कोरोना के 3,938 नए मामले
पाकिस्तान में कोरोना वायरस के 3,938 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 76 हजार को भी पार कर गई है। इनमें से 1600 से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पाकिस्तान में अभी तक कोरोना संक्रमण के कुल 76 हजार 3 सौ 98 मामले दर्ज किए जा चुके हैं जिनमें से 1 हजार 6 सौ 21 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
इसके अलावा अभी तक 27 हजार 1 सौ 10 कोरोना संक्रमित ठीक भी हुए हैं। मंत्रालय के मुताबिक सिंध में 29,647 मरीज, पंजाब में 27,850, खैबर पख्तूनवा में 10,485, बलूचिस्तान में 4,514, इस्लामाबाद में 2,893, गिलगित बाल्टिस्तान में 738 और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में 271 मामले दर्ज किए जा चुके हैं।