टेलिकॉम रेग्युलेटर TRAI ने पिछले दिनों सामने आ रही 11 अंकों वाले मोबाइल नंबर की सिफारिश वाली खबरों को नकार दिया है। प्राधिकरण ने कहा है कि उसने कभी 11 अंको के मोबाइल नंबर के लिए कोई सिफारिश नहीं की है। बल्कि, लैंडलाइन से मोबाइल नंबर पर कॉल करने से पहले ‘0’ लगाने के लिए ही उन्होंने सिफारिश की है। फिक्स्ड लाइन से मोबाइल नंबर पर कॉल करने से पहले ‘0’ लगाने से 2,544 मिलियन अतिरिक्त नंबरिंग रिसोर्स जेनरेट किए जा सकेंगे। इन रिसोर्सेज के माध्यम से भविष्य की जरूरतों को पूरा किया जा सकेगा।
TRAI की सिफारिशों के मुताबिक, देश भर में 10 अंकों वाले मोबाइल नंबर की व्यवस्था पहले की तरह ही जारी रहेगी। आपको बता दें कि पिछले दो सालों से 11 अंकों वाले मोबाइल नंबर को लेकर खबरें सामने आ रहीं थीं। प्राधिकरण ने बयान जारी करते हुए कहा कि देशभर में 11 अंकों वाले मोबाइल नंबर की व्यवस्था के लिए सिफारिश नहीं की गई है। केवल लैंडलाइन से मोबाइल नंबर पर कॉल करने के लिए नंबर से पहले ‘0’ लगाने की सिफारिश की गई है।