पूरे विश्व में चिकित्सा जगत के लोग कोरोना के संकट से निपटने के लिए जुटे हुए हैं। ऐसे में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की क्वांटलेस इमेजिंग लैब ने एक नया उपकरण विकसित करने का एलान किया है। इस लेजर टेस्टिंग तकनीक से बहुत ही तेजी से कोविड-19 के संक्रमण की सामूहिक टेस्टिंग की जा सकेगी। कुछ ही सेकेंड में पता चलेगा कि बड़ी तादाद में लोग कोरोना वायरस के संक्रमण के शिकार हैं या नहीं।वैम की रिपोर्ट के अनुसार चिकित्सा अनुसंधान के क्षेत्र में कार्यरत अंतरराष्ट्रीय होल्डिंग कंपनी आइएचसी की क्वांटलेस इमेजिंग लैब ने बड़े पैमाने पर कोरोना के संक्रमण की स्क्रीनिंग के लिए उपकरण तैयार कर लिया है। इससे तेजी से फैलने वाले इस संक्रमण की जांच में आसानी होगी और पूरे विश्व को इस महामारी से निपटने के लिए नया जरिया मिलेगा।
जॉन हॉपकिंग्स यूनिवर्सिटी के डाटा के अनुसार दुनिया में साढ़े चार लाख से अधिक लोग इस वैश्विक महामारी से संक्रमित हैं और करीब तीन लाख लोगों की मौत हो चुकी है। यूएई में भी कोविड-19 के मामले बढ़कर 25 हजार से अधिक हो गए हैं।