तंबाकू जनित उत्पाद सेहत के लिए घातक हैं। इनके सेवन से कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा है। लिहाजा, सभी राज्यों में तत्काल इनकी बिक्री पर रोक लगाई जाए। इसके लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखा गया है।
यूपी स्टेट टुबैको कंट्रोल सेल के सदस्य डॉ. सूर्यकांत ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन को यह पत्र लिखा है। इसमें सभी राज्यों और केंद्र शासित राज्यों में तंबाकू जनित उत्पादों की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की। उन्होंने कहा कि गुटखा, खैनी खाकर लोग इधर-उधर थूकेंगे। इससे कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ेगा। इसके अलावा तंबाकू सेवन से 40तरह के कैंसर व 25 और बीमारियां व्यक्ति को गिरफ्त में ले लेती हैं। ऐसे में यह स्वास्थ्य के लिए बड़ा खतरा है। हर वर्ष करीब 12 लाख लोगों की मौत तंबाकू सेवन करने से हो रही है।