सोमवार के सूरज के साथ ताजनगरी में लॉकडाउन 4.0 का आगाज हो चुका है। कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा भी थमा हुआ सा है। अब कुछ नीतिगत बदलाव भी हुए हैं। सैंपल देने के वक्त आधार नंबर भी मांगा जाएगा। साथ ही होम क्वारंटाइन कराने पर भी प्रशासन जोर रहा है। रविवार को दिनभर में 224 लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया। दरअसल लोग यहां कोरोना से कम, सरकारी क्वारंटाइन सेंटर्स की स्थितियों को दर्शाते वायरल होते वीडियोज को देखकर ज्यादा भयाक्रांत थे। होम क्वारंटाइन की सुविधा मिलने से लोग जांच कराने से भी नहीं चूकेंगे। आगरा जिले में अब तक 15816 लोगों को होम क्वारंटाइन की अनुमति दी गई है। इनमें से 8590 शहर में और 6226 लोग ग्रामीण इलाकों में अपने घर के अंदर रहकर ही स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। इधर रविवार देर रात आए आंकड़ों के मुताबिक आगरा में कुल कोरोना संक्रमित 807 हो चुके हैं। इनमें से 547 ठीक हो चुके हैं और 27 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।