Advertisement
HomeUttar PradeshAgraJammu Kashmir के बडगाम में सुरक्षा बलों ने लश्कर के टेररिस्ट मॉड्यूल...

Jammu Kashmir के बडगाम में सुरक्षा बलों ने लश्कर के टेररिस्ट मॉड्यूल का किया भंडाफोड़, आतंकियों के 5 मददगार गिरफ्तार

सुरक्षा बलों ने लश्कर ए तैयबा (एलईटी) के पांच आतंकवादी साथियों को गिरफ्तार कर लिया और बडगाम में एक आतंकवादी ठिकाने का भी भंडाफोड़ किया। जम्मू और कश्मीर पुलिस द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार एक गुप्त सूचना पर कार्य करते इस ऑपरेशन को बडगाम पुलिस, 53 आरआर और सीआरपीएफ की 153वीं बटालियन ने खानसाहिब में अंजाम दिया। इस दाैरान लश्कर का टाॅप टेररिस्ट एसोसिएट जहूर वानी को भी गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा उसके खुलासे पर एक और आतंकी ठिकाने का भी पता चला है।इस दाैरान सुरक्षा बलों ने यहां सर्च ऑपरेशन चलाया तो पता चला कि आतंकवादी इस जगह का इस्तेमाल आश्रय लेने के अलावा गोलीबारी व गाेलाबारी का सामान रखने के लिए करते है। यहां से हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए। सुरक्षा बलों ने इस दाैरान जहूर वानी के 4 अन्य टेरर एसोसिएट यूनिस मीर, असलम शेख, परवेज शेख और रहमान लोन को खानसाहिब से भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार, यह समूह क्षेत्र में पिछले कुछ महीनों से समूह सक्रिय था। मामले के संबंध में कानून के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत पुलिस थाना खानसाहिब में मामला दर्ज किया गया है। आतंकवादियों से पूछताछ की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments