बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि बीएसईबी द्वारा सम्बद्ध विद्यालयों में कक्षा 10 के छात्रों के लिए आयोजित की गयी बोर्ड परीक्षा के नतीजों की घोषणा जल्द ही की जा सकती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार मैट्रिक रिजल्ट 2020 की घोषणा बोर्ड द्वारा लॉक डाउन के बाद 20 मई के आस-पास की जा सकती है।
बिहार 10वीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजों की घोषणा और सम्बन्धित अपडेट की जानकारी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, biharboardonline.bihar.gov.in पर की जाएगी। इसके साथ ही, बोर्ड परीक्षा परिणाम कई थर्ड-पार्टी निजी वेबसाइट्स पर छात्रों के लिए उपलब्ध करायी जाएगी।
बिहार बोर्ड कक्षा 10 का रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर और मांगी गयी अन्य जानकारियां रिजल्ट के पेज पर भरनी होंगी। इन्हें सबमिट करने के बाद छात्र अपना स्कोर कार्ड देख पाएंगे। स्कोर कार्ड का प्रिंट आउट लेने के बाद छात्रों को रिजल्ट की सॉफ्ट कॉपी भी सेव कर लेनी चाहिए।