Xiaomi के Redmi Note 9 Pro Max का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए गुड न्यूज है कि यह स्मार्टफोन 12 मई को पहली बार भारत में सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। बता दें कि इसकी पहली सेल 25 मार्च को आयोजित होनी थी लेकिन कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन की वजह से सेल को कैंसिल कर दिया गया। वहीं अब कंपनी ने इस स्मार्टफोन की सेल से जुड़ी घोषणा कर दी है। ये स्मार्टफोन 12 मई को दोपहर 12 सेल के लिए उपलब्ध होगा। यूजर्स इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकेंगे।
Redmi Note 9 Pro Max के 6GB + 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 16,499 रुपये है। जबकि 6GB + 128GB मॉडल की कीमत 17,999 रुपये और 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है। यह फोन ऑरोरा ब्लू और ग्लेशियर व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। हालांकि Amazon India पर इसकी उपलब्धता को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। यह भी स्पष्ट कर दें कि Xiaomi की साइट पर दी गई जानकारी के अनुसार यह स्मार्टफोन की डिलीवरी केवल ग्रीन और ओरेंज जोन में ही की जाएगी।