पाकिस्तान में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन में शनिवार से ढील देने की शुरुआत की गई। कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए पूरे मुल्क में एक माह से ज्यादा समय पहले लॉकडाउन लगाया गया था। इस उपाय के बावजूद नए मामलों में तेज बढ़ोतरी जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि मुल्क में बीते 24 घंटे के दौरान 1,637 नए मामलों के साथ संक्रमित लोगों का आंकड़ा बढ़कर 27 हजार 474 हो गया है। पाकिस्तान में अब तक 618 पीड़ित दम तोड़ चुके हैं।
पाकिस्तान के अलग-अलग प्रांतों में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। पाकिस्तान में अब तक कुल 119 पुलिसकर्मी भी कोरोना से संक्रमित होकर अपना इलाज करा रहे हैं। उधर बीते 10 दिनों में पाकिस्तान में कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा दोगुना हो चुका है।