Apple ने अपने MacBook Pro को अपग्रेड किया है। इसके नए अपग्रेडेड मॉडल को 13 इंच स्क्रीन के साथ लॉन्च किया गया है। MacBook Pro 2020 को 10वीं जेनरेशन के प्रोसेसर और 16GB RAM के साथ लॉन्च किया गया है, जिसमें पिछले मॉडल के मुकाबले 80 फीसद तक ज्यादा बेहतर परफॉर्मेंस मिलेगा। इसमें क्वाड कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। नया MacBook Pro 2020 मैजिक की-बोर्ड फीचर को लेटेस्ट macOS Catalina के साथ लॉन्च किया गया है। ये टच बार, टच आईडी, स्टीरियो स्पीकर्स और ऑल डे बैटरी लाइफ से लैस है। MacBook 2020 के 13 इंच स्क्रीन वाले मॉडल की शुरुआती कीमत $1,299 (लगभग 91,000 रुपये) और एजुकेशन के लिए $1,199 (लगभग 84,000 रुपये) रखी गई है।
MacBook Pro 2020 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 13 इंच का रेटिना डिस्प्ले दिया गया है। ये 16GB/32GB RAM और 256GB/512GB/1TB/4TB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है। इसमें दमदार क्वाड कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसकी मेमोरी स्टैंडर्ड 3,733MHz दी गई है। इसके डिजाइन की बात करें तो इसके डिजाइन में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है। इसमें मैजिक की-बोर्ड का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 6K डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है जो Pro डिस्प्ले XDR फीचर को सपोर्ट करता है।