नई दिल्ली, टेक डेस्क। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OPPO ने अपने मिड बजट रेंज के स्मार्टफोन OPPO A92 को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को मलेशिया में लॉन्च किया गया है। इसके साथ कंपनी ने अपने Enco W31 वायरलेस ईयरबड्स भी लॉन्च किया है। OPPO A92 का डिजाइन काफी हद तक हाल ही में लॉन्च हुए OPPO A52 और OPPO A72 से मिलता है। इसमें पंच-होल डिस्प्ले और क्वाड रियर कैमरा सेट-अप दिया गया है। यह स्मार्टफोन मिड रेंज के प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 पर रन करता है।

Twitter पर छबि देखें
OPPO A92 को मलेशिया में MYR 1199 (लगभग 21,230 रुपये) की कीमत में लॉन्च किया गया है। फोन केवल एक ही स्टोरेज ऑप्शन 8GB RAM + 128GB में लॉन्च किया गया है। ये स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन्स Twilight Black, Aurora Purple और Stream White में उपलब्ध होगा। इसे फिलहाल मलेशिया में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराया गया है। इसे ग्लोबल मार्केट में जुलाई तक लॉन्च किया जा सकता है।

OPPO A92 के फीचर्स की बात करें तो ये 6.5 इंच के फुल एचडी प्लस LCD डिस्प्ले के साथ आता है। इसके डिस्प्ले का रिजोल्यूशन 2,400 x 1,080 पिक्सल दिया गया है। यह फोन साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। फोन को पावर देने के लिए मिड रेंज ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो कि 610 GPU से लैस है। फोन में UFS 2.1 स्टोरेज सपोर्ट दिया गया है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।