IFCN यानी कि अंतर्राष्ट्रीय फैक्ट चेकिंग नेटवर्क ने कोरोनावायरस संबंधी फर्जी खबरों को रोकने के लिए Whatsapp चैट बॉट को लॉन्च किया है। इस Whatspp पर उपलब्ध इस चैट बॉट के जरिए लाखों यूजर्स से जुड़ा जा सकेगा। IFCN के इस चैट बॉट की खास बात ये है कि इसके जरिए कोई भी ये आसानी से चेक कर सकेगा कि कोरोनावायरस से संबंधित खबर सही है या फर्जी। इस चैट बॉट पर लोगों को IFCN सत्यापित (सर्टिफाइड) दुनिया भर के 80 से ज्यादा संस्थाओं द्वारा चेक की गई खबर मिलेगी, जिससे लोग कोरोनावायरस से संबंधित किसी भी फर्जी खबर का पता लगा सकेंगे। जैसे ही कोई यूजर इस चैट बॉट पर किसी भी खबर या अफवाह को रिपोर्ट करेगा तो उनके पास +1 (727) 2912606 नंबर से IFCN डाटाबेस द्वारा उस खबर के बारे में सही जानकारी मिलेगी।
IFCN के डायरेक्टर Baybars Orsek ने बताया कि इस चैट बॉट को फिलहाल केवल एक ही भाषा अंग्रेजी में लॉन्च किया गया है। जल्द ही इसे हिंदी के अलावा पुर्तगाली और स्पैनिश में भी लॉन्च किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम अन्य भाषाओं में भी इस चैट बॉट को शुरू करने के लिए काम कर रहे हैं। IFCN द्वारा जारी की गई प्रेस रिलीज में बताया गया है कि जनवरी से ही 74 देशों के 80 से ज्यादा फैक्ट चेकिंग संस्थानों ने 4,000 से ज्यादा कोरोनावायरस से संबंधित फर्जी खबरों के बारें में पता लगाया है। इन सभी फर्जी खबरों को Corona VirusFacts डाटाबेस में डेली बेसिस पर अपडेट किया जाता है ताकि यह चैट बॉट आसानी से फर्जी खबरों को नेविगेट कर सके।