डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय ( Dr APJ Abdul Kalam Technical University, AKTU) ने सेमेस्टर परीक्षाओं के आवेदन फॉर्म जमा करने की तारीखें बढ़ा दी हैं। इसके तहत अब उम्मीदवार 10 मई 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऐसे में उम्मीदवारों को सहूलियत मिल गई है, वे अब यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट https://aktu.ac.in/ पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। बता दें कि यह फैसला भी देश भर में फैली महामारी कोरोना वायरस की वजह से लिया गया है।
इस संबंध में हाल ही में जारी एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इस नोटिस में में विश्वविद्यालय ने जानकारी दी है कि लॉकडाउन के कारण विभिन्न क्षेत्रों में फंसे कोई भी छात्र संसाधनों की कमी के कारण अपनी सेमेस्टर परीक्षा के फॉर्म नहीं भर सके। इसी वजह से फॉर्म जमा करने की तारीखों को 10 मई, 2020 तक बढ़ा दिया गया है।