कुछ राज्यों में बढ़ते मामलों के चलते देश में कोरोना की स्थिति गंभीर होती जा रही है। महाराष्ट्र और गुजरात के साथ ही तमिलनाडु और पंजाब में नए मामलों में तेज वृद्धि हो रही है। रविवार को महाराष्ट्र में 678 मामले सामने आए वहीं, 27 लोगों की जान चली गई, जबकि गुजरात में जहां 374 नए केस मिले व 28 लोगों की मौत हुई। तमिलनाडु में 266 और पंजाब में 150 नए मामले सामने आए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 83 लोगों की मौत हुई है और 2,487 नए मामले मिले हैं जिसके साथ मरने वालों की संख्या 1,306 और संक्रमितों की संख्या 40,263 हो गई है।
महाराष्ट्र में भी तेजी से मामले बढ़ रहे हैं और सबसे चिंता की बात है कि महानगर की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में कोरोना तेजी से फैल रहा है। रविवार को धारावी में 94 नए मामले सामने आए और दो व्यक्ति की मौत हो गई। अब तक यहां 590 संक्रमित पाए गए हैं और 20 लोगों की जान जा चुकी है। अगर पूरे राज्य की बात करें तो 678 नए मामले मिले हैं और 27 लोगों की मौत हुई है। राज्य में संक्रमितों की आंकड़ा 12,974 हो गया है और 548 लोगों की अब तक जान गई है। सिर्फ मुंबई में 441 नए मामले सामने आए हैं और 21 लोगों की जान गई। मुंबई में संक्रमितों की संख्या 8,613 और 343 लोगों की मौत हुई है।