लॉकडाउन में शनिवार की शाम को बसई जगनेर के तांतपुर से लगे राजस्थान से एक दर्जन से अधिक युवकों ने जबरन आने की कोशिश की।वहां तैनात पुलिस के रोकने पर हमला बोल दिया। युवकों ने पथराव और फायरिंग कर दी। इससे अफरातफरी मच गई। पुलिस ने लाठीचार्ज करके सीमा में घुसने की कोशिश करते लोगों को खदेड़ा। पुलिस ने एक हमलावर को तमंचे समेत दबोच लिया। मामले में युवक और उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
थाना बसई जगनेर की सीमा राजस्थान से लगती है। लॉकडाउन के चलते सीमा सील करके वहां फोर्स तैनात किया गया है। शनिवार की शाम को छह बजे एसआई पंकज यादव की ड्यूटी सीमा पर लगी हुई थी। इसी दौरान भरतपुर की ओर से आए 10-15 लोग आगरा की सीमा में आने लगे। पुलिस ने लॉकडाउन के चलते सीमा सील होने का हवाला देते हुए उन्हें रोक दिया। इस पर युवक पुलिस से विवाद करने लगे। उनका कहना था कि वह लोग सब्जी आदि खरीदने के लिए वहां आते-जाते हैं