HomeUttar PradeshAgra543 पर पहुंचा आंकड़ा, चेन बन रही संक्रमितों की

543 पर पहुंचा आंकड़ा, चेन बन रही संक्रमितों की

शनिवार को सुबह से लेकर शाम तक कोरोना के 42 मरीज सामने आ चुके हैं। रात तक आगरा में अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 543 पर पहुंच गया है। ऐसा माना जा रहा है कि बीते दिनों में जिस तरह से मरीजों का आंकड़ा और विवरण सामने आया है, उसको देखते हुए यह कहा जा सकता है कि ताजनगरी में चेन बन चुकी है। उसको देखते हुए एसएन मेडिकल कॉलेज में उपचार सुविधाओं का भी विस्‍तार किया जा रहा है।

सब्जी और फल विक्रेताओं के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद पूल सैंपलिंग कराई जा रही है। 30 अप्रैल को शाहगंज क्षेत्र के सब्जी विक्रेताओं के सैंपल लिए गए। इसमें से राजनगर शाहगंज निवासी 55, 32 और 19 साल के सब्जी विक्रेता की रिपोर्ट पॉजिटिव है। शाहगंज क्षेत्र के ही 56, 54, 35 और 27 साल के सब्जी विक्रेता की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं, 31 साल के सौ फुटा रोड निवासी सब्जी विक्रेता की रिपोर्ट भी पॉजिटिव है। ये सभी सिकंदरा सब्जी मंडी से सब्जी खरीद कर लाते थे। 29 अप्रैल को नाई की मंडी क्षेत्र के सब्जी विक्रेताओं की पूल सैंपलिंग कराई गई थी। यहां के 50, 52, 38, 35 और 38 साल के सब्जी विक्रेताओं की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
उधर, श्री पारस हॉस्पिटल, भगवान टॉकीज के पास में आठ दिन कोरोना संक्रमित मंटोला क्षेत्र की महिला मरीज आइसीयू में भर्ती रही थी। यहां छह अप्रैल के बाद से लगातार सैंपल लिए गए। हॉस्पिटल के संपर्क में आने वाले 100 से अधिक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। हॉस्पिटल में भर्ती मरीज और उनके तीमारदारों को रामबाग क्षेत्र के दो हॉस्पिटलों में क्वारंटाइन किया गया था। इन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आइ थी। क्वारंटाइन के 14 दिन से अधिक होने के बाद दोबारा सैंपल जांच को भेजे गए। इसमें से मैनपुरी निवासी 21 और 26 साल के मरीज, फीरोजाबाद निवासी 33, 40 साल के मरीज, 62 और 45 साल की महिला मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आइ है। इसके साथ ही एटा निवासी 25 साल के मरीज में भी कोरोना की पुष्टि हुई है। 67 साल के दवा की दुकान में काम करने वाले शाहगंज क्षेत्र के मरीज ने बुखार आने पर जांच कराई। इसमें भी कोरोना की पुष्टि हुई है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments