भारत समेत दुनिया भर में कोरोना वायरस महामारी से जान गंवाने वाले का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बीच केंद्र सरकार ने कई व्यापारिक दिग्गजों और बुद्धिजीवियों से मिले फीडबैक के बाद प्रवासियों को उनके घरों में वापस भेजने का निर्णय लिया है। लॉकडाउन के चलते सार्वजनिक यातायात सेवाएं बंद होने के कारण कई प्रवासी मजदूर और छात्र दूसरे राज्यों पर फंसे हुए हैं।
कोरोना वायरस के कहर के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय मंत्री को जिम्मेदारी दी है कि वे प्रत्येक राज्य की स्थिति की निगरानी करें और इस संबंध में प्रतिदिन शाम 4 बजे तक प्रधानमंत्री कार्यालय को रिपोर्ट करें।