Advertisement
HomeNational69 साल के अन्नू कपूर ने Tamannaah Bhatia की बॉडी पर की...

69 साल के अन्नू कपूर ने Tamannaah Bhatia की बॉडी पर की भद्दी टिप्पणी, यूजर्स बोले – अश्लील आदमी

साउथ सिनेमा से लेकर हिंदी फिल्मों तक में अपने अभिनय का डंका बजा चुकीं तमन्ना भाटिया इन दिनों लगातार मूवीज में स्पेशल नंबर को लेकर चर्चा बटोर रही हैं। आर्यन खान की सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड (Bads Of Bollywood) के ‘गफूर’ गाने में उनके मूव्स हो या स्त्री 2 का ‘आज की रात’ गाना, दोनों को ही काफी पसंद किया गया।

उनके गाने ‘आज की रात’ पर जहां लाखों लोगों ने रील्स बनाई है, तो वहीं अभिनेता अन्नू कपूर ने इस स्पेशल सॉन्ग की एक क्लिप देखकर ऐसा भद्दा कमेंट किया, जिसे सुनने के बाद लोग 69 साल के अभिनेता को खरी खोटी सुना रहे हैं।

तमन्ना भाटिया की बॉडी को बताया ‘मिल्की’

हाल ही में शुभांकर मिश्रा के यूट्यूब चैनल पर इंटरव्यू के लिए पहुंचे अन्नू कपूर ने तमन्ना भाटिया की तारीफ करते हुए उनके शरीर को ‘दूधिया बदन’ कहकर संबोधित किया। अन्नू कपूर के एक्ट्रेस पर जोक्स यहीं नहीं रुके। दरअसल, जब अन्नू कपूर से होस्ट ने पूछा कि क्या उन्हें तमन्ना का ‘आज की रात’ गाना पसंद है, तो तुरंत ही अन्नू कपूर ने एक्साइटेड होकर जवाब देते हुए कहा, “माशाअल्लाह क्या दूधिया बदन है”।

अन्नू कपूर को यूजर्स ने कहा ‘ठरकी’

तमन्ना भाटिया के खिलाफ इस तरह की टिप्पणी करना उनके फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। एक यूजर ने लिखा, “अन्नू कपूर ऐसी ठरकी वाइब्स क्यों दे रहे हैं”। दूसरे यूजर ने लिखा, “आप अपनी बेटी के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल कर सकते हैं”। एक और अन्य यूजर ने लिखा, “प्लीज थोड़ा सा सम्मान देना सीखिए, क्या आपके घर में बेटी या ग्रैंड चिल्ड्रन नहीं हैं”। हालांकि, कुछ लोग उन्हें डिफेंड भी कर रहे हैं।

 

XMT NEWS

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Verified by MonsterInsights