एम्स कोरोना वायरस के संक्रमण का बड़ा स्पॉट बनता जा रहा है। यहां स्वास्थ्य मंत्री के ओएसडी (ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी) कार्यालय में कार्यरत एक र्मचारी व संस्थान के कैंसर सेंटर की एक नर्स कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। जिसके बाद ओएसडी सहित करीब 60 कर्मचारी क्वारंटाइन किए गए हैं। वहीं कैंसर सेंटर के कई डॉक्टर व मरीजों को भी क्वारंटाइन में रहने का निर्देश दिया गया है।
बताया जा रहा है कि गार्ड मरीजों को दिखाने में भी मदद करते था। खास बात यह कि ओएसडी का कार्यालय एम्स के निदेशक व उप निदेशक (प्रशासनिक) कार्यालय के पास है। जहां प्रतिदिन डॉक्टरों व कर्मचारियों का आना-जाना लगा रहता है। गार्ड कोटला में रहता है।