दिल्ली के जहांगीरपुरी स्थित बाबू जगजीवनराम स्मारक अस्पताल के करीब 40 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। यह कहना है दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का। जैन ने कहा कि जहांगीरपुरी इलाके में कोरोना के कई केस सामने आए हैं। मंत्री ने कहा कि इतना ज्यादा केस आने की वजह से अस्पताल को बंद कर दिया गया है। अस्पताल के कुछ और कर्मचारियों का सैंपल लिया गया है।
बता दें कि बाबू जगजीवनराम स्मारक अस्पताल के कर्मचारियों को कोरोना वायरस ने बुरी तरह अपनी चपेट में ले लिया है। यहां एक ही दिन में शनिवार को 15 स्वास्थ्य कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। संक्रमितों में पांच डॉक्टर शामिल हैं। इसके कुछ दिन पहले भी अस्पताल के सात डॉक्टरों समेत 14 कर्मचारी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।