टीवीएस ने अपनी पॉपुलर मोपेड बाइक TVS XL100 का एक नया वेरिएंट XL100 Heavy Duty Alloy को लॉन्च किया है। इस नए वेरिएंट को अलॉय व्हील देने के साथ ही कई बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। नए वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 65,047 रुपये है। आइए विस्तार में जानते हैं कि इसे किन नए फीचर्स के साथ लेकर आया गया है।
TVS XL100 के नए वेरिएंट में सबसे बड़ा बदलाव 16-इंट के अलॉय व्हील और व्हील्स और ट्यूबलेस टायरों का है। यह नए टायर मिलने से पंचर होने की स्थिति में राइ़डर को सहूलियत होगी। बाकी सभी वेरिएंट में स्पोक व्हील और ट्यूब वाले टायर दिए जाते हैं। हालाँकि स्पोक व्हील अलॉय से सस्ते होते हैं और झटकों को बेहतर तरीके से संभाल सकते हैं, लेकिन नए वेरिएंट के अलॉय व्हील ज्यादातर स्थितियों के लिए काफी मजबूत हैं और ट्यूबलेस टायर राइडर को एक अतिरिक्त फायदा देने का काम करेंगे। XL100 के नए वेरिएंट में LED हेडलाइट भी दी गई है, जिससे स्कूटर ज्यादा प्रीमियम लगता है और यह बैटरी पर भी कम भार डालती है।
- TVS XL100 का नया वेरिएंट कीन कलर ऑप्शन लाल, नीला और ग्रे में लेकर आया गया है। यह कलर देखने में काफी अट्रैक्टिव लगते हैं। कंपनी ने इन तीनों पर सुंदर ग्राफिक्स दिए हैं, जो XL100 को एक युवा एहसास देते हैं।
- इन बदलावों के अलावा, XL100 Heavy Duty Alloy में बाकी वेरिएंट्स की तरह ही 99.7cc का एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 4.35PS की पावर और 6.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
- इसमें टेलीस्कोपिक फोर्क, ट्विन रियर शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन सेटअप और दोनों सिरों पर ड्रम ब्रेक दिया गया है। इसके अलावा, एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल, साइलेंट स्टार्टर, बल्ब इंडिकेटर, मोबाइल चार्जिंग पोर्ट और रिमूवेबल पिलियन सीट भी दी जाती है।
TVS XL100 वेरिएंट वाइज कीमत
TVS XL100 के वेरिएंट कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली) Heavy Duty ₹ 47,754 HeavyDuty i-Touchstart ₹ 60,405 HeavyDuty i-Touchstart Win Edition ₹ 63,347 Comfort i-Touchstart ₹ 63,705 TVS XL100 Heavy Duty Alloy ₹ 65,047 नया वेरिएंट मिलने के बाद XL100 अब 5 वेरिएंट्स में उपलब्ध है। अपने पिछले टॉप वेरिएंट, Comfort i-Touchstart की तुलना में, XL100 Heavy Duty Alloy सिर्फ 1,342 रुपये के प्रीमियम में ज्यादा प्रैक्टिकल फीचर्स दिए गए हैं। XL100 का कोई सीधा प्रतिद्वंद्वी नहीं है, लेकिन Kinetic e-Luna इसका सबसे करीबी ऑप्शन है, हालांकि वह एक EV है।