अब फिल्मकार करण जौहर अपनी फिल्म के किसी ट्रेलर लॉन्च में नहीं जाएंगे। अगर गए, तो विवाद कर देना। यह बात करण के पसंदीदा कलाकार वरुण धवन ने मुंबई में सोमवार को हुए अपनी नई फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी के ट्रेलर लॉन्च पर कही।
शशांक खेतान निर्देशित यह फिल्म दो अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस मौके पर वरुण बिंदास अंदाज में नजर आए। उन्होंने मीडियाकर्मियों को पीआर की रोकटोक के बिना सवाल पूछने की छूट दी। जहां पर करण को लेकर उनके स्टूडेंट वरुण धवन ने ऐसी बात कही, जिससे उनका दिल टूट जाएगा।
वरुण धवन ने कहा सारी लाइम लाइट ले जाते हैं
सारी लाइमलाइट ले जाते हैं करण अपनी हर फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर मौजूद रहने वाले करण इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च में नदारद रहें। इस पर वरुण ने कहा, ‘अब उन्होंने निर्णय लिया है कि उनकी जो फिल्में लॉन्च होगी, वह वहां नहीं जाएंगे।
वह चाहते हैं कि उनकी फिल्म की टीम को सारी लाइमलाइट मिले। यह बात सही भी है कि जब वह आते हैं, तो पूरी मीडिया उनके पीछे पड़ जाती है। अगर वह अब किसी और फिल्म के लिए आएंगे, तो विवाद बना दीजिएगा।’
अभी शादी का कोई इरादा नहीं है
वरुण के साथ फिल्म की अभिनेत्री जाह्नवी कपूर भी मौजूद रहीं। उनसे शादी को लेकर खूब सवाल हुए। उन्होंने कहा, ‘शादी को लेकर कोई योजना नहीं है। अभी अपनी फिल्मों को लेकर योजनाएं बना रही हूं। शादी के लिए बहुत वक्त है।’ लड़के में क्या गुण होना चाहिए? इसे लेकर जाह्नवी ने आगे कहा, ‘सबसे पहले संस्कारी होना चाहिए, सेंस आफ ह्यूमर होना चाहिए। सैलरी कुछ भी चलेगी।’
उस एक्टर को फिल्म में मत लो
फिल्म में मौके पर सितारों के साथ चलने वाली उनकी टीम के खर्च से परेशान निर्माताओं को लेकर इन दिनों चल रही बहस पर भी वरुण धवन ने बात की। उन्होंने कहा, ‘हर चीज कलाकारों के ही कंधे पर आती है। बिल तो लीड के नाम पर ही फटता है। अच्छे निर्माता भी चाहिए, जो कलाकारों के साथ अच्छे से बर्ताव करें, पारिवारिक माहौल दें। अगर वह ऐसा करेंगे, तो एक्टर भी साथ देंगे। अगर फिर भी एक्टर नहीं मानता, तो उसके साथ काम मत करो। मेरे मैनेजर सेट पर नहीं आते हैं।’
नहाते वक्त वरुण धवन करते हैं मंत्र जाप
घर में सिखाए ऐसे कौन से संस्कार हैं, जो वरुण के साथ अब तक हैं। इस पर वरुण ने हंसते हुए कहा, ‘अभी तो फिल्म रिलीज होने वाली है, तो हर संस्कार फॉलो करूंगा। वैसे बचपन में सुबह का स्कूल होता था, उसके लिए नहाना पड़ता था। ठंड लगती थी, तो मां मुझे गायत्री मंत्र का उच्चारण करने के लिए कहती थीं। वह आदत आज तक है।’