Advertisement
HomeNationalMumtaz की छोटी बहन कभी नहीं बन पाईं सुपरस्टार, 41 फिल्में करने...

Mumtaz की छोटी बहन कभी नहीं बन पाईं सुपरस्टार, 41 फिल्में करने के बाद करियर पर लगा फ्लॉप का कलंक

60 से लेकर 80 दशक तक बतौर अभिनेत्री सिनेमा जगत में अगर किसी अदाकारा की धाक हुआ करती थी तो वह कोई और नहीं बल्कि मुमताज (Mumtaz) हैं। अपने समय की सबसे शानदार एक्ट्रेस के तौर पर फैंस के दिलों में खास जगह बनाने वालीं मुमताज की एक बहन (Mumtaz Sister) भी हैं, जिन्होंने बॉलीवुड में अपनी किस्मत अजमाई।

लेकिन वह अपनी बड़ी बहन मुमताज की तरह बी टाउन में शोहरत हासिल करने में नाकाम रहीं। 41 मूवीज करने के बाद भी वह सुपरस्टार का तमगा हासिल नहीं कर सकीं। आइए जानते हैं कि इस लेख में किस अदाकारा के बारे में बात हो रही है।

कौन हैं मुमताज की बहन?

मुमताज की तरह उनकी छोटी बहन मलिका अस्करी रंधावा ने भी बॉलीवुड में छाप छोड़ने की कोशिश की, लेकिन वह नाकाम रहीं। 1955 में आई शाही चोर से उन्होंने हिंदी सिनेमा में बतौर कदम रखा। इसके बाद करीब 3 दशक तक वह एक्टिव रहीं और इस दौरान उन्होंने 40 से ज्यादा मूवीज कीं, लेकिन उनको वह सफलता हासिल नहीं कर पाईं, जिसकी उनको तमन्ना थीं।

इस तरह से वह सिर्फ एक फ्लॉप बॉलीवुड एक्ट्रेस के तौर पर पहचान बना सकीं। खूबसूरती में वह मुमताज की तरह काफी सुंदर दिखती हैं। गौर किया जाए मलिका की निजी जिंदगी की तरफ तो उन्होंने हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता दारा सिंह के छोटे भाई और अभिनेता रंधावा संग शादी रचाई। शादी के बाद ही उन्होंने एक्टिंग करियर को अलविदा कह दिया था।

मालूम हो कि आज के समय में मलिका अस्करी रंधावा का बेटा शाद रंधावा बतौर एक्टर सिनेमा जगत में अपनी धाक जमाए हुए है। वह निर्देशक मोहित सूरी की आवारापन और सैयारा जैसी मूवीज में साइड एक्टर का किरदार निभा चुके।

मलिका का फिल्मी करियर

1955 से लेकर 1982 तक मलिका रंधावा हिंदी सिनेमा में बतौर एक्टिव रहीं। इस दौरान उन्होंने कई यादगार फिल्में कीं, जिनके नाम इस प्रकार हैं-

  • शाही चोर
  • चंद्रकांता
  • किस्मत
  • गुलाम
  • तलाक
  • श्री गणेश
  • सन ऑफ हातिम ताई
  • दो भाई
  • खिलौना
  • संजोग

आखिबार सिल्वर स्क्रीन पर मलिका की झलक फिल्म बाजार में देखने को मिली थी। बता दें कि मौजूदा समय में वह अपनी फैमिली संग मुंबई में रह रही हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments