हिंदी सिनेमा की जानी-मानी अदाकारा कुनिका सदानंद (Kunickaa Sadanand) इन दिनों विवादित शो बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) में नजर आ रही हैं। वह शो में मजबूत कंटेस्टेंट बनकर उभरी हैं। हालांकि, कई बार उन्होंने कुछ ऐसा भी कहा जिससे न घरवाले उनके साथ खड़े रहे और ना ही बाहरी लोग। अब वीकेंड का वार में भी उनकी क्लास लगने वाली है।
कुनिका सदानंद का पहले और दूसरे हफ्ते बिग बॉस के घर में कई घरवालों से खूब झगड़ा हुआ। हालांकि, वीकेंड का वार में सलमान खान (Salman Khan) ने उन्हीं की साइड ली। मगर अब तीसरे हफ्ते में कुनिका के बर्ताव पर सवाल उठेंगे। इस हफ्ते फराह खान (Farah Khan) वीकेंड का वार होस्ट करने वाली हैं। ऐसे में उनके हत्थे कई कंटेस्टेंट्स चढ़े हैं।
खाना निकलवाने पर कुनिका पर भड़कीं फराह
फराह खान ने कुनिका सदानंद को भी खरी-खोटी सुनाई है। जीशान, गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) और अभिषेक बजाज (Abhishek Bajaj) की प्लेट से पूरियां निकालने और तान्या मित्तल (Tanya Mittal) की परवरिश पर सवाल उठाने के लिए फराह ने उन्हें नहीं बख्शा। वीकेंड का वार का प्रोमो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें फराह ने कहा, “कुनिका जी, यह जो घर में आकर आपका रवैया है, किसी के प्लेट से आपने खाना निकलवाकर वापस रखवाया, यह हमारे लिए बहुत हैरान करने वाली बात थी।”
परवरिश पर सवाल उठाने के लिए भी लगाई क्लास
खाना निकलवाने के बाद फराह खान तान्या मित्तल की परवरिश पर सवाल उठाने के लिए नाराज हुईं। उन्होंने कहा, “आप सीधे परवरिश पर चली जाती हैं। यह बहुत गलत है। हमारा या किसी का भी हक नहीं बनता है कि किसी को उस पर टोकना। आपको लगता है कि आप कभी गलत जाती ही नहीं हैं। आप कंट्रोल फ्रीक बनते जा रही हैं।” यह सब सुनकर कुनिक हैरान हो जाती हैं। अब लोग इस जजमेंट को फेयर बता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “अब दिल को सुकून मिला।” एक ने कहा, “वाह। कुनिका इसी के लायक हैं। मुझे तो शांति मिली।” कुछ लोगों ने तो कहा कि फराह को इस सीजन का परमानेंट होस्ट बना देना चाहिए।
बिग बॉस सीजन 19 के वीकेंड का वार में कंटेस्टेंट्स को फराह की डांट तो पड़ेगी ही, साथ में कॉमेडी का भी तड़का लगेगा। वीकेंड का वार में अक्षय कुमार और अरशद वारसी अपनी फिल्म जॉली एलएलबी 3 का प्रमोशन करने आ रहे हैं।