Advertisement
HomeInternational'पूरे देश में उसके जैसा विधायक...' Tanya Mittal ने ब्वॉयफ्रेंड पर मारी...

‘पूरे देश में उसके जैसा विधायक…’ Tanya Mittal ने ब्वॉयफ्रेंड पर मारी शायरी, सुनकर चौंक गए शहबाज

तान्या मित्तल ने बिग बॉस में आते ही तहलका मचा दिया। यूट्यूबर शो में अपनी लैविश लाइफ को लेकर चर्चा में रहीं। इसके अलावा श में सबसे ज्यादा लड़ाई भी उन्हीं की हुई। इस वजह से स्प्रिचुअल इंफ्लूएंसर पहले ही दिन से स्पॉटलाइट में बनी हुई हैं।

तान्या मित्तल शो पर करती हैं अपना बखान

तान्या मित्तल ने शो पर कई ऐसे दावे किए जिनपर विश्वास करना छोड़ा सा मुश्किल है। उन्होंने कहा कि उनके पास 150 बॉडीगार्ड्स हैं और उनके घर में एक पूरा फ्लोर ऐसा है जिस पर सिर्फ उनके कपड़े ही कपड़े हैं। अब तान्या अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड को लेकर दिए एक बयान को लेकर चर्चा में हैं।

लेटेस्ट एपिसोड में शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा अपनी फनी शेरों शायरी से फैंस का मूड हल्का करते नजर आए। इस बीच तान्या मित्तल भी उसमें शामिल हो जाती हैं।

शहबाज के साथ सुनाती नजर आईं शायरी

उन्होंने प्यार पर एक शायरी सुनाई, जिस पर शहबाज ने उनसे पूछा कि क्या वह अब भी अपने एक्स से प्यार करती हैं। तान्या ने खुलासा किया कि वह अब तक दो रिलेशन में रह चुकी हैं, लेकिन अब अपने किसी भी एक्स से प्यार नहीं करतीं। हालांकि, इसके बाद जो हुआ वो उनके पिछले रिलेशन पर एक बहुत बड़ा हिंट है।

ब्वॉयफ्रेंड से मिलने जाती थीं तान्या?

तान्या ने कहा, “आज भी चुप-चुपके वो मुझसे मिलने आता है। आइने मैं जिसे तुम देखते हो वो मेरा नहीं उसका चेहरा आता है।” इसके बाद उन्होंने कहा, “पूरी दुनिया ने कहा था कि वो मेरे लायक नहीं है। मैं कैसे बताऊं तुझे शहबाज, पूरे देश में उसके जैसा कोई विधायक नहीं है।” इसके दौरान उनका चेहरा काफी ब्लश कर रहा था। जब शहबाज ने उनसे पुष्टि करने के लिए पूछा कि क्या उनका पूर्व प्रेमी विधायक है, इस पर उन्होंने जवाब देने से इनकार कर दिया।

कौन-कौन हुआ नॉमिनेट?

इस बार शो में आवेज दरबार, नगमा मिराजकर, मृदुल तिवारी और नतालिया को नॉमिनेट किया गया है। आने वाले हफ्ते में इन चारों में से एक शो से बाहर हो जाएगा। हालांकि इस बार शो में सलमान खान होस्ट के तौर पर नजर नहीं आएंगे। व्यस्तता की वजह से इस बार शो को अक्षय कुमार, सौरभ शुक्ला और अरशद वारसी होस्ट करते नजर आएंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments