Advertisement
HomeNationaliPhone 17 छोड़िए! सस्ता मिल रहा है Samsung का मुड़ने वाला 5G...

iPhone 17 छोड़िए! सस्ता मिल रहा है Samsung का मुड़ने वाला 5G फोन, देखें शानदार ऑफर

एप्पल ने हाल ही में अपने नई आईफोन 17 सीरीज लॉन्च की है जिसकी इस बार कीमत को पिछली सीरीज के मुकाबले बढ़ा दिया गए है, ऐसे में आप चाहें तो इस बार आईफोन की जगह सैमसंग का मुड़ने वाला डिवाइस भी खरीद सकते हैं जो iPhone 17 से भी सस्ता मिल रहा है। जी हां, इस वक्त Samsung का Galaxy Z Flip 6 शानदार डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है। अमेजन इस स्टाइलिश फ्लिप-स्टाइल फोल्डेबल डिवाइस पर 40,000 रुपये तक की फ्लैट छूट दे रहा है। इतना ही नहीं कंपनी इस फोन पर खास बैंक ऑफर भी दे रही है जिसके साथ आप डिवाइस को और भी सस्ते में खरीद सकते हैं। चलिए इस शानदार डील के बारे में विस्तार से जानें…

Samsung Galaxy Z Flip 6 पर डिस्काउंट ऑफर

डिस्काउंट ऑफर की बात करें तो Samsung के इस फ्लिप फोन को कंपनी ने भारत में 1,09,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था। हालांकि अमेजन इस फ्लिप-स्टाइल फोल्डेबल डिवाइस पर सीधे 40 हजार रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दे रहा है, जिसके बाद फोन की कीमत सिर्फ 69,999 रुपये रह जाती है।

दूसरी तरफ iPhone 17 की कीमत 82,900 रुपये है। इसके अलावा, आप IDFC FIRST Bank Credit Card EMI और Yes Bank Credit Card EMI ऑप्शन के साथ भी फोन पर एक्स्ट्रा 1000 रुपये तक का डिस्काउंट ले सकते हैं।

इतना ही नहीं कंपनी इस फोन पर खास एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है जिसके बाद डिवाइस की कीमत और भी ज्यादा कम हो जाती है। एक्सचेंज ऑफर में आप डिवाइस पर 42,350 रुपये तक बचा सकते हैं। हालांकि ये एक्सचेंज वैल्यू पूरी तरह से आपके पुराने फोन की कंडीशन पर डिपेंड करेगी।

Samsung Galaxy Z Flip 6 के स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो डिवाइस में 6.7-इंच का डायनामिक AMOLED 2X मेन डिस्प्ले मिलता है। साथ ही फोन में FHD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है जो स्मूथ स्क्रॉल एक्सपीरियंस देता है। डिवाइस के बाहर की तरफ 3.4-इंच की सुपर AMOLED कवर स्क्रीन दी गई है।

हालांकि इसका रिफ्रेश रेट 60Hz तक ही है। फोन को पावर देने के लिए इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 3 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही डिवाइस में 4000mAh की बैटरी और 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है।

Samsung Galaxy Z Flip 6 के कैमरा फीचर्स

कैमरा फीचर्स की बात करें तो डिवाइस में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है जिसके साथ 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलता है। डिवाइस में सामने की तरफ 10MP का कैमरा मौजूद है। इतना ही नहीं ये फोन कई खास AI फीचर्स को भी सपोर्ट करता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments