Beats ने iPhone 17 सीरीज के लिए नए प्रोटेक्टिव केस लॉन्च किए हैं। Apple ने 9 सितंबर को अपना Awe Dropping इवेंट होस्ट किया, जिसमें iPhone 17, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max के साथ नया अल्ट्रा-थिन iPhone Air भी पेश किया गया। नए Apple iPhones की शुरुआती कीमत 82,900 रुपये रखी गई है और इनकी प्री-ऑर्डर बुकिंग 12 सितंबर से शुरू होगी।
प्रेस रिलीज में बताया गया कि नए Beats प्रोटेक्टिव केस अब apple.com पर ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं। इस कलेक्शन में स्लिम, किकस्टैंड और रग्ड डिजाइन शामिल हैं, जो कई कलर ऑप्शंस जैसे ग्रेनाइट ग्रे, बेडरॉक ब्लू, लाइम स्टोन और पेबल पिंक में आते हैं।
एक्सेसरीज की कीमत
मैगसेफ और कैमरा कंट्रोल के साथ Beats iPhone 17 केस, सभी iPhone 17 मॉडल के लिए उपलब्ध है, ये हल्का और प्रिसाइज है। इसकी कीमत 4,500 रुपये है। मैगसेफ और कैमरा कंट्रोल के साथ Beats iPhone 17 किकस्टैंड केस,iPhone 17, 17 Pro और 17 Pro Max के लिए के लिए उपलब्ध है। ये एक रिमूवेबल लैनयार्ड के साथ आता है जो स्टैंड की तरह काम करता है। इसकी कीमत 5,900 रुपये है।
ज्यादा प्रोटेक्शन के लिए, मैगसेफ और कैमरा कंट्रोल के साथ Beats iPhone 17 रग्ड केस में इंपैक्ट एब्जॉर्बिंग साइडवॉल्स, एन्क्लोज्ड बॉटम और टेक्सचर्ड ग्रिप दी गई है। ये केस iPhone 17, 17 Pro और 17 Pro Max के लिए चार कलर्स में 7,900 रुपये में उपलब्ध है।