देश में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 25 हजार के पास पहुंच गई है। महाराष्ट्र खासकर मुंबई और गुजरात में हालात बिगड़ते जा रहे हैं। मुंबई में पिछले 10 दिनों में दोगुना से भी ज्यादा मामले बढ़ गए हैं। वहीं, गुजरात में एक दिन में 256 नए मामले सामने आए हैं और छह लोगों की जान चली गई है। अगर पूरे देश की बात करें तो एक दिन में कोरोना से 56 लोगों की जान गई है जबकि 14 सौ नए केस सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक 779 लोगों की मौत हुई है और 24,942 लोग संक्रमित हैं। हालांकि देश में ठीक होने वाले लोगों की संख्या पांच हजार को पार कर गई है।