सुजुकी ने अपनी दुनियाभर में पॉपुलर पावरफुल हाइपरबाइक Suzuki Hayabusa का एक नया स्पेसल एडिशन को ग्लोबल लेवल पर पेश किया है। यह स्पेशल एडिशन में हायाबुसा को एक बेहतरीन और अट्रैक्टिव कलर में लेकर आया गया है। हालांकि, इसमें किसी तरह का कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। आइए विस्तार में जानते हैं कि Suzuki Hayabusa special edition में क्या कुछ खास दिया गया है?
- स्पेशल एडिशन हायाबुसा में सफेद एक्सेंट के साथ चमकीला नीला रंग दिया गया है। यह नीला और सफेद रंग कई वर्षों से सुजुकी बाइक की पहचान रहा है। कंपनी ने इसे खास इसे कुछ खास कॉस्मेटिक टच भी दिए हैं।
- Suzuki Hayabusa special edition के टैंक पर एक नया स्पेशल एडिशन एंबल दिया गया है। टैंक पर सुजुकी लोगो के लिए एक मोटे और रेट्रो-स्टाइल फॉन्ट का इस्तेमाल किया गया है। एग्जॉस्ट मफलर की नोक और हीट शील्ड पर पाउडर-कोटेड ब्लैक फिनिश दी गई है। बाइक की खरीद पर स्टैंडर्ड फिटमेंट के तौर पर एक रंग-मिलान वाला पिलियन सीट काउल भी दिया जाएगा।
हायाबुसा के स्पेशल एडिशन में किसी तरह का मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। इसमें पहले की तरह वही पावरफुल 1,340cc, इनलाइन-फोर सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 188hp की पावर और 149Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
हाल में आने वाली हायाबुसा में कई बेहतरीन फीचर्स दिए जाते हैं। इसमें क्रूज कंट्रोल, हिल-होल्ड कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, बाय-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर, पावर मोड्स और डुअल-चैनल ABS जैसे सभी फीचर्स स्टैंडर्ड रुप में दिए जाते हैं।
Suzuki Hayabusa special edition को ग्लोबल लेवल पर पेश कर दिया गया है। अभी यह देखना बाकी है कि यह खास ‘पर्ल विगर ब्लू’ हायाबुसा भारत में आएगी या नहीं। वर्तमान में, सुजुकी हायाबुसा को 16.90 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में ऑफर किया जाता है।