Advertisement
HomeNationalZomato Gold मेंबरशिप भी फ्री साथ ही इस प्लान में आपको Reliance...

Zomato Gold मेंबरशिप भी फ्री साथ ही इस प्लान में आपको Reliance Digital से इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट खरीदने पर 399 का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा इस प्लान में आपको ajio से शॉपिंग करने पर ₹200 का डिस्काउंट भी मिलेगा। इतना ही नहीं इस प्लान में 3 महीने की Zomato Gold मेंबरशिप भी बिल्कुल फ्री मिल रही है। 2220 रुपये तक का फ्लाइट टिकट पर डिस्काउंट इसके साथ ही यह प्लान JioSaavn का 1 महीने का प्रो सब्सक्रिप्शन दे रहा है। वहीं, घरेलू उड़ानों पर आप इस प्लान के साथ EaseMyTrip के जरिए 2220 रुपये तक की छूट ले सकते हैं। इस प्लान में जियो क्लाउड पर फ्री 50GB स्टोरेज भी मिलती है।

एप्पल 9 सितंबर को अपना बड़ा इवेंट होस्ट करने जा रहा है जिसमें नई iPhone 17 सीरीज लॉन्च होने की उम्मीद है। इस सीरीज में इस बार सबसे ज्यादा चर्चा iPhone 17 Pro Max और iPhone 17 Air की हो रही है। हालांकि इस लॉन्च से ठीक पहले रिपोर्ट्स से पता चलता है कि डिवाइस में 5 सबसे बड़े बदलाव हो सकते हैं। हमने आपके लिए इन्हीं की एक लिस्ट तैयार की है। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं…

नया और बेहतर कैमरा डिजाइन

इस बार iPhone 17 Pro Max में एक नया बड़ा रेक्टेंगुलर कैमरा आइलैंड देखने को मिल सकता है। हालांकि इस बार भी फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप होने वाला है लेकिन फ्लैश और LiDAR सेंसर को इस बार दूसरी साइड शिफ्ट किया जा सकता है।

48MP ट्रिपल कैमरा और 24MP सेल्फी

कैमरा के मामले में इस बार बड़ा अपग्रेड देखने को मिल सकता है जहां बैक पर 48MP + 48MP + 48MP कैमरा सेटअप मिलने वाला है जिसमें 5x ऑप्टिकल जूम का सपोर्ट भी मिलने वाला है। साथ ही फोन में सामने की तरफ सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट पर नया 24MP सेल्फी कैमरा मिलने की उम्मीद है।

बड़ी और बेहतर डिस्प्ले

इस बार भी फोन में 6.9-इंच का ही ProMotion OLED पैनल देखने को मिल सकता है लेकिन डिवाइस में इस बार पतले बेजल, छोटा डायनेमिक आइलैंड और पहले से बड़ा स्क्रीन एक्सपीरियंस मिल सकता है। यह बदलाव फोन के लुक को पूरी तरह से बदल कर रख देगा।

दमदार परफॉर्मेंस और बेहतर कूलिंग

iPhone 17 Pro Max में इस बार ऑल न्यू एप्पल का A19 Pro चिपसेट देखने को मिल सकता है। साथ ही फोन में 12GB तक RAM और 256GB तक बेस स्टोरेज मिल सकती है। साथ ही फोन में बेहतर हीट मैनेजमेंट के लिए डेडिकेटेड वेपर कूलिंग चेंबर भी मिल सकता है।

बड़ी बैटरी और iOS 26

इस बार फोन में 5000mAh की बैटरी हो सकती है जिसके साथ डिवाइस में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। साथ ही यह फोन लेटेस्ट iOS 26 पर चलेगा, जिसमें नए Apple Intelligence फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा फोन ओवरऑल परफॉर्मेंस में भी पिछले मॉडल से कई अपग्रेड लेकर आएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments