हरियाणा की 2014 बैच की IAS अधिकारी रानी नागर द्वारा लॉकडाउन के बाद अपनी नौकरी से इस्तीफा देने का ऐलान सरकार के लिए मुसीबत बन गया है। रानी नागर मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की मूल निवासी है। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष कु. मायावती ने IAS रानी नागर के इस्तीफे की घोषणा को गंभीरता से लेते हुए एक के बाद एक दो ट्वीट किए हैं। रानी नागर ने आरोप लगाया था कि उच्च अधिकारी उनका उत्पीड़न कर रहे हैं और उनकी व बहन की जान को खतरा है।
मायावती ने हरियाणा सरकार से इस मामले में संज्ञान लेने तथा आरोपित उच्च अधिकारियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। मायावती के दो ट्वीट के बाद हरियाणा सरकार हरकत में आ गई है। मुख्य सचिव कार्यालय की ओर से रानी नागर से संपर्क किया जा रहा है और पूरे मामले की जानकारी हासिल की जा रही है। गाजियाबाद की रहने वाली रानी नागर ने बृहस्पतिवार सुबह करीब 5 बजे अपने फेसबुक पोस्ट के जरिये लॉकडाउन के बाद इस्तीफा देने की बात कही थी। यही नहीं, उन्होंने अपनी फेसबुक वॉल पर अपनी बहन के साथ एक वीडियो भी पोस्ट किया। इस पोस्ट के बाद रानी अचानक चर्चा में आ गई।